February 15, 2025

शीतकालीन अवकाश हुआ घोषित, इतने दिन तक रहेंगे स्कूल बंद


दिल्ली ; देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश और ठंड के एक साथ दस्तक देने के चलते शीतलहर और ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई है।


जिसको देखते हुए पहले तो कलेक्टर द्वारा स्कूल के समय में बदलाव किया गया। तो वही अब 1 जनवरी से स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।

बता दें कि दिल्ली में बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा विंटर वेकेशन जारी कर दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी और 6 जनवरी तक खत्म हो जाएगी।

विंटर वेकेशन की छुट्टी में हुई कटौती

बता दें कि इस बार दिल्ली सरकार ने छुट्टियों में कटौती की है। पहले स्कूल की छुट्टियां 15 दिन तक रहती थी लेकिन अब इसे घटाकर 7 दिन कर दिया है। तो वही अब 7 दिसंबर से फिर स्कूल खोले जाएंगे।

शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के प्रमुख से यह जानकारी शिक्षकों समेत विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तक भी प्रेषित करने को कहा है। स्कूलों में 15 दिन की बजाय 6 दिन की छुट्टी से बच्चो का मजा जरूर थोड़ा किरकिरा हो जाएगा।

एक हफ्ते तक राजधानी के सभी स्कूल रहेंगे बंद

जारी आदेश के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाला था. हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते हमारे छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा 9 नवंबर से 18 नवंबर तक मनाया गया था और शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए शीतकालीन अवकाश का शेष भाग 1 जनवरी से 6 जनवरी, 2024 तक मनाया जाना निर्धारित किया गया है। दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे शिक्षण/गैर सहित सभी हितधारकों समते शिक्षण कर्मचारी, छात्र और उनके परिजनों तक यह जानकारी अलग-अलग माध्यम से पहुंचाई जाए।


You may have missed