बंद बंद बंद भारत बंद का ऐलान: संयुक्त किसान मोर्चा ने किया देशव्यापी बंद का आह्वान

नई दिल्ली: विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है. इससे पहले 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर संयुक्त किसान मोर्चा जिला स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकालेगा और केंद्रीय श्रमिक संगठन इसका समर्थन करेंगे. यह जानकारी ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रदेश सचिव जयकरण मांडौठी ने दी.


बता दें कि, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगामी 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. उन्होंने किसानों और दुकानदारों से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि MSP, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन के मुद्दे उठाए जाएंगे.
इन मुद्दों पर भारत बंद
टिकैत ने दुकानदारों से अपील की है कि वह दुकान न खोलें. एक दिन किसान और मजदूर के नाम. इसमें बेरोजगारी, पेंशन, सरीखे मुद्दे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमारी दुकानदारों और किसानों से अपील है कि 16 फरवरी को खरीददारी न करें.
मुद्दों के बारे में राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून, पेंशन, अग्निवीर,बेरोजगारी का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स से भी कहा है कि एक दिन के लिए बंद रखें. अन्य संगठन भी इसमें शामिल होंगे.
