चोरी का अनोखा मामला: करेला चोर से किसान हुआ परेशान, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां करेला चोर से परेशान किसान ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।


ये पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के खजरी तालाब के पास का बताया जा रहा है. जहां पर एक किसान बाड़ी में लगे करेला की हर रोज़ चोरी से परेशान है.
किसान चोर को रंगेहाथ पकड़ने के बाद कार्रवाई के लिए थाना पहुंचा है. वहीं इस दौरान वह थाने में पुलिसकर्मियों से कार्यवाही की मांग कर रहा है.
करेला चोरी का मामला#ratanpur pic.twitter.com/gf4VF2PRyL
— जनहित खबर छत्तीसगढ़ (JKC NEWS) (@JkcNews) August 13, 2024
