January 26, 2025

दो शिक्षकों को लापरवाही पड़ी भारी: DEO ने की निलंबन की कार्रवाई


धमतरी जिले में दो शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है…दरअसल स्कूल में शराब पीकर आने वाला शिक्षक मिलन सिंह ध्रुव सस्पेंड हो गया है…जानकारी के मुताबिक, शिक्षक अरौद शासकीय स्कूल में पदस्थ था…


इसी के साथ ही लंबे समय से स्कूल नहीं आने वाली शिक्षिका भी सस्पेंड हुई है…शिक्षिका लावणी साहू कंडेल के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पदस्थ थी…जिसपर निलंबन की गाजगिरी है…जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने यह कार्रवाई की है…


You may have missed