January 26, 2025

कलयुगी बेटे की कायराना करतूत: मां ने पैसे देने से किया मना, तो कर दिया ये कांड


दुर्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है…यहां उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पतोरा में मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो कलयुगी बेटे ने गुस्से में आकर घर को ही आग के हवाले कर दिया…


इस आगजनी से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया…आरोपी बेटे तरुण श्रीवास के खिलाफ उसकी मां लक्ष्मी श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे का आदि था और दिन रात नशे के लिए पैसों की मांग करता रहता था…


You may have missed