January 16, 2025

बड़ी खबर: अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 36000 का शराब जब्त


रायपुर। होली त्यौहार के पहले तस्कर सक्रिय हो गए है। अवैध शराब व अन्य नशीली पद्धार्थों की खरीदी बिक्री भी तेज हो गई है। जिस पर पुलिस की कार्यवाई भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में खबर है कि महासमुंद के ग्राम अछोली से सकरी होते हुए अवैध शराब की तस्करी किये जाने की सूचना मुखबिर के द्वारा प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार क्रमांक cg.06.m.1000 को रोक कर तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन में 8 पेटी देशी शराब (400 पौव्वा) जुमला 72 बल्क लीटर कीमती लगभग 36000/ रुपये बरामद किया गया। आरोपियों के पास शराब परिवहन संबंध में कोई वैध दस्तावेज न होने से कार व अवैध शराब जप्त किया गया।


पढ़े- VIRAL: मुर्दाघर में लाशो के बिच रंगरेलिया मनाते युवक-युवतियों की वायरल हुई तस्वीरें, अस्पताल प्रबंधन और पुलिस में मचा हड़कंप

गिरफ्तार आरोपी-

1. राजेश रात्रे पिता संतोष रात्रे आयु 32 वर्ष निवासी खपरिडीह खुर्द

पढ़े- हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: एनजीओ की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, एक महिला आरोपी गिरफ्तार

2. प्रेमु बारले पिता मनोहर बारले आयु 35 वर्ष निवासी खपरीडीह खुर्द के विरुद्ध अपराध क्रमांक 116/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम तहत अपराध पंजीबध्द कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।


You may have missed