September 29, 2023

छत्तीसगढ़ नौकरी: कम्प्यूटर ऑपरेटर और फायरमैन सहित विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती


जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में जिला रोजगार कार्यालय एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा शासकीय आईटीआई डभरा में रोजगार पंजीयन एवं प्लेसमेंट कैंप का आयोजन सोमवार 22 मार्च को किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक, फायरमैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी।


पढ़िए पूरी खबर- 

जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारूचित्रा साय ने बताया कि प्लेसमेंट हेतु फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई की कंपनी द्वारा फायरमैन के 100 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 20 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 10 पद एवं भूतपूर्व सैनिक के 5 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी।

योग्यता और वेतन-
फायरमैन पद के लिए डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी एवं वेतन-13000 रूपये।

सिक्योरिटी गार्ड के लिए 10वीं पास वेतन-9000 रूपये।

कंप्यूटर ऑपरेटर की शैक्षणिक योग्यता कंप्यूटर में डिप्लोमा वेतन-13000 रूपये एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए वेतन-13 हजार रूपये से 18 हजार रूपये निर्धारित की गई है।

कंपनी द्वारा बताया गया है कि चयनित युवाओं का कार्य क्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा। पंजीयन शिविर में नया रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा होगी।

पंजीयन के लिए युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सत्यापन हेतु अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि के प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ स्वयं को उपस्थित होना होगा। प्लेसमेंट एवं पंजीयन का कार्य पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। प्लेसमेंट में भाग लेने वाले इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्रों सहित आईटीआई डभरा में निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन हेतु विभाग की वेबसाइट exchange.cg.nic.in से होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *