छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में लागु हुआ धारा-144, जिलों में तमाम तरह की गतिविधियों पर लगी रोक
रायपुर। कोरोना के बढ़ते आकड़ों को देखते हुए सरकार एक बार फिर अलर्ट हो गई है। कोरोना के संक्रमण से लोगो को बचाने की हर तरह से प्रयास जारी है। कई जिलों व् राज्यों लॉकडाउन व् कर्फ्यू भी लगा दी गई है। इसी कड़ी में बात करे हम छत्तीसगढ़ की तो कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिशा-निर्देश लगातार किये जा रहे है। जैसे- होली मिलन और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध, र्मिक कार्यक्रम, त्योहार, राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, मेला और समारोह सहित तमाम कार्यक्रम पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध इस तरह के कड़े दिशा निर्देश लागु कर दी गई है।
वही अब खबर है की छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है। रायपुर के अलावे दुर्ग, बस्तर, जांजगीर, बालोद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है। धारा 144 लागू होते ही उन जिलों में तमाम तरह की गतिविधियों पर रोक लग गयी है। सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गयी है। साथ ही एक साथ 5 लोगों से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गयी है।