September 20, 2024

बड़ी खबर: राज्य के किसी भी च्वाइस सेंटर में नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड


रायपुर। राज्य के किसी भी च्वाइस सेंटर से अब नि:शुल्क आयुष्मान भारत (डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा) योजना का कार्ड बना सकेगा। योजना एक मार्च, 2021 से लागू कर दी गई है।


पढ़े- छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान: जानिए आखिर छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगेगा या नहीं

आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड अस्पतालों में नि:शुल्क बनाया जा रहा है। च्वाइस सेंटरों में मिलने वाले सुविधा में राशन कार्ड व अन्य दस्तावेज देने पर पीवीसी आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए जाएगा। छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में एक साथ योजना के तहत सेवाएं शुरू। इसके तहत पीवीसी प्रिंट किया हुआ कार्ड दिया जाएगा। किसी भी च्वाइस सेंटर में नि:शुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड, योजना एक मार्च से लागू राज्य के किसी भी च्वाइस सेंटर से अब नि:शुल्क आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बना सकेगा। योजना एक मार्च, 2021 से लागू कर दी गई है। आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड अस्पतालों में नि:शुल्क बनाया जा रहा है।

पढ़े- BIG NEWS: यूनिवर्सिटी में पोर्न वीडियो देखने के मामले में 2 महिला सहित 6 कर्मचारी बर्खास्त

च्वाइस सेंटरों में मिलने वाले सुविधा में राशन कार्ड व अन्य दस्तावेज देने पर पीवीसी आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए नेशनल हेल्थ आथॉरिटी और कॉमन सर्विस सेंटर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा पर उत्तरप्रदेश, हरियाणा, त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़, पुडूचेरी, बिहार, मणिपुर और मध्यप्रदेश में योजना लागू की गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत आयुष्मान भारत के हितग्राहियों को पहले पेपर आधारित कार्ड दिया जाएगा। इसके बाद एक पीवीसी प्रिंट किया हुआ कार्ड दिया जाएगा।

पढ़े- ध्यान दे: 31 मार्च से पहले नही कराया पैन कार्ड को आधार से लिंक, तो पैन कार्ड हो जाएगा इनवैलिड

पीवीसी आयुष्मान कार्ड किसी भी कामन सर्विस सेंटर से प्राप्त किया जा सकेगा। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने व इलाज आदि के लिए आयुष्मान कार्ड आवश्यक रूप से हो ऐसा नहीं है, बल्कि यह हितग्राहियों को चि-त करने की प्रक्रिया है। साथ ही इसकी मदद से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में होने वाली गड़बड़ियों व धोखेबाजी को रोकना है।

पांच लाख रुपये तक इलाज की है व्यवस्था-
आयुष्मान भारत योजना में बीपीएल राशन कार्ड के हितग्राहियों को पांच लाख रुपये तक इलाज की नि:शुल्क सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं, एपीएल राशन कार्ड के हितग्राहियों को 50 हजार रूपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *