आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। जिला साइबर क्राइम ने नाबालिग समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित एक महिला को उसके दस साल पुराने आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। बदले में वे महिला से पांच हजार रुपये की मांग रहे थे। महिला ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की थी।


पढ़े- BIG NEWS: यूनिवर्सिटी में पोर्न वीडियो देखने के मामले में 2 महिला सहित 6 कर्मचारी बर्खास्त
साहबर क्राइम डीएसपी नीतू ठाकुर के मुताबिक भोपाल निवासी महिला शादीशुदा हैं। उसने साइबर क्राइम में शिकायत की थी कि दस वर्ष पूर्व का एक निजी वीडियो भेजकर कुछ लोग उसे धमकाकर पांच हजार की मांग कर रहे हैं। आरोपित उसे धमका रहे हैं कि अगर राशि नहीं दी तो वह उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देंगे। जांच में सामने आया कि महिला का वीडियो उस युवक ने बनाया था, जिससे महिला के दस साल पहले संबंध थे। उसकी मृत्यु के बाद यह वीडियो आरोपितों के हाथ लग गया था। इसको लेकर वह महिला को ब्लैकमले करने लगे थे। तीनों आरोपित महिला के पीरिचित हैं। पुलिस ने नाबालिग समेत छात्र अमन को गिरफ्तार कर लिया है।
