कोरोना BREAKING: रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 खेलने वाले टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
रायपुर। राजधानी रायपुर में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ी एक के बाद एक कोरोना की पकड़ में आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना संक्रमित हुए थे। अब इरफान पठान भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
पढ़े- कोरोना BREAKING: छत्तीसगढ़ में कल हुआ कोरोना विस्फोट, सामने आए ताबड़तोड़ मामले
इरफान पठान ने ट्वीट कर कहा कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि इसके कोई भी लक्षण मुझमें नजर नहीं आए है। इरफान ने कहा कि मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बता दें कि इरफान पठान हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे।