BIG NEWS: अब यहां 26 डॉक्टर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप
रोहतक। रोहतक से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, एक साथ 26 डाक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। इतनी बड़ी संख्या में डाक्टरों के पॉजेटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। विभाग के 19 पीजी डॉक्टर, दो सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और एक सीनियर डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं।
पढ़े- बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कराई टॉपलेस फोटोशूट, सोशल मीडिया मे हुआ वायरल
पीजीआईएमएस की चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया कि कि इनमें से 14 डॉक्टरों ने टीकाकरण करवाया था। वहीं बुधवार देर रात गायनी वार्ड में भर्ती तीन मरीज भी पॉजिटिव पाए गए। डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया कि जांच में सामने आया कि लेबर रूम ही कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। विभाग के डॉक्टरों को आदेश दिया गया है कि इलेक्टिव सर्जरी की संख्या में कमी लाएं।