January 16, 2025

BIG NEWS: रायपुर में लॉकडाउन का ऐलान होते ही बाजारों में समान खरीदने उमड़ी लोगों की भीड़


रायपुर। बुधवार को कलेक्टर एस. भारतीदासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 9 अप्रेल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्पो में सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e पास वाले और छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालों वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा। वहीं दूध और न्यूज़ पेपर के लिए सुबह और शाम का समय दिया गया है। औद्योगिको में मजदूरों की व्यवस्था करने चालू रहेंगे।


ये भी पढ़ें– BIG NEWS रायपुर: राजधानी में सभी शराब की दुकानें बंद, जानिए कीन्हे मिली छूट और किन पर रहेगी पाबंदी

वही लॉकडाउन का ऐलान होते ही लोगों की भीड़ एक बार फिर से समान लेने दुकानों और बाजारों में उमड़ पड़ी है।

आज भांठागांव सब्जी बाजार, शास्त्री बाजार सहित शहर के कई बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।


You may have missed