February 18, 2025

पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबीजी जी घर पर हैं’ की नेहा पेंडसे फिल्मों में बोल्ड सीन देने को हैं तैयार


टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो भाबीजी जी घर पर हैं में नेहा पेंडसे ने कुछ दिनों पहले एंट्री ली है. वह धीरे-धीरे ‘अनीता भाबीजी’ के किरदार में खुद को ढाल रही हैं. फैंस भी उन्हें इस किरदार में पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने फिल्मों में बोल्ड और किसिंग सीन को लेकर बात की. नेहा का कहना है कि उन्हें बोल्ड सीन्स करने से कोई दिक्कत नहीं है. नेहा के इस स्टेटमेंट से फैंस का क्या रिएक्शन होगा ये देखने लायक है.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

नेहा ने बताया कि पहले वह बोल्ड सीन्स करने के खिलाफ थीं, लेकिन अब उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. नेहा का कहना है कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है और मेकर्स सही हैं तो वह ऐसे सीन्स कर सकती हैं. नेहा ने कहा, ‘एक उम्र में मैंने सोचा था कि मैं कोई किसिंग सीन, बोल्ड सीन नहीं दूंगी. अगर मुझमें टैलेंट है तो मैं अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लूंगी. लेकिन अब मैं एक्सपैरिमेंट करना चाहती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

नेहा ने आगे कहा, ‘अब मैं एक चीज समझ गई हूं कि अगर फिल्म के मेकर्स सही हैं और उसे लगता है कि ये सीन्स दिखाना जरूरी है तो फिर बोल्ड सीन्स में कोई दिक्कत नहीं है. अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है किसिंग और बोल्ड सीन्स तो मुझे ऐसे सीन करने में दिक्कत नहीं है. मैं इरॉटिक फिल्में करने के लिए तैयार नहीं हूं जिसमें सिर्फ लव मेकिंग और किसिंग सीन दिखाए जा रहे हों. मेरे लिए कंटेंट जरूरा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

अब नेहा के इस स्टेटमेंट को सुनकर तो लगता है कि आने वाले समय में हम एक्ट्रेस के बोल्ड और हॉट सीन्स करते हुए देख सकते हैं. बता दें कि सौम्या टंडन के शो छोडऩे के बाद नेहा पेंडसे इन दिनों भाबी जी घर पर हैं में नजर आ रही हैं. गोरी मेम यानी कि अनीता भाबी के अवतार में फैंस उन्हें देख कर काफी खुश हैं. वहीं, खुद नेहा भी शो से जुड़कर काफी खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

बता दें कि भाबीजी घर पर हैं से पहले नेहा कई सारे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वह ‘कहानी घर घर की और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी दिखाई दी थीं, इसके अलावा वह ‘मे आई कम इन मैडम और ‘बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं. ‘मे आई कम इन मैडम में नेहा के हॉट और बोल्ड अंदाज ने फैंस का खूब दिल जीता था.


You may have missed