May 29, 2023

IPL 2021 CSK vs DC : दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। शनिवार (10 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। उसने चेन्नई से मिले 189 रन के लक्ष्य को आसानी से 18.4 ओवर में हासिल कर लिया।

पंत ने चौका जड़कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। चेन्नई के दिये 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में धवन और शॉ ने शानदार बैटिंग की।

You may have missed