October 13, 2024

कोरोना BREAKING: कोरोना के प्रकोप से आज दहला छत्तीसगढ़, आज सामने आए 14098 नए मामले


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब रोजाना 10,000 के पार नए कोरोना मरीज की पुष्टि की जा रही हैं। जिसके बाद अब इस महामारी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। JKCNEWS.COM आप सभी से अपील करता है की कोविड–19 के नियमों का पालन करे। अब आप सभी और भी ज्यादा सावधानी बरते।


छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज कुल 14098 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 3797 मरीज, दुर्ग से 2272, राजनांदगांव से 978, बालोद से 385, बेमेतरा से 381, कबीरधाम से 538, धमतरी से 384, बलौदा बाजार से 717, महासमुंद से 533, गरियाबंद से 193, बिलासपुर से 895, रायगढ़ से 480, कोरबा से 429, जांजगीर-चांपा से 493, मुंगेली से 198, जीपीएम से 78, सरगुजा से 194, कोरिया से 138, सूरजपुर से 235, बलरामपुर से 68, जशपुर से 250, बस्तर से 149, कोंडागांव से 28, दंतेवाड़ा से 28, सुकमा से 14, कांकेर से 229, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 10, अन्य राज्य से 4 मरीज शामिल है । आज प्रदेश में कुल 4668 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है | राज्य में आज कुल 97 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है | प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 85860 है |