September 26, 2023

लॉकडाउन रायपुर में बड़ा हादसा: कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार ठोकर, हालत गंभीर


रायपुर। रायपुर (Raipur)में लॉकडाउन (Lockdown) के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। कार ने एक दुपहिया वाहन सवार को ठोकर मारी। मामला सिविल लाइन थाना (Sivil Line Thana) क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर (shankar nagar) के भारत माता चौक (Bharat Mata Chauk) का है, जहां आज सुबह एक तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी।


मौके पर डायल 112 के सिपाही आ गए और घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़े- Lockdown Raipur : राजधानी में लॉकडाउन का दूसरा दिन, बेवजह निकलने वालों पर हो रही कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार के कपड़ों से दिख रहा था कि वो कही सिक्योरटी गार्ड (Security guard) का काम करता है। राजधानी में लगे लॉकडाउन के बाद सड़के अब एक ही लेन में चल रही है। सड़कें खाली रहने के कारण वाहन चालाक तेजी से वाहन चला रहे है, जिसके चलते हादसे की संभावन बढ़ गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *