CG Lockdown 2021 : छत्तीसगढ़ में जारी है लॉकडाउन का सिलसिला, एक और जिला हुआ लॉकडाउन
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज जिले के संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करते हुए 14 से 21 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी है।
लॉकडाउन की अवधि में केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय पर खुलने की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे।
पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा केवल शासकीय वाहन/शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, ए.टी.एम, कैश-वैन,अस्पताल/मेडिकल इमरजेन्सी से संबंधित निजी वाहन/एंबुलेंस, एल.पी.जी. परिवहन की अनुमति है। एयरपोर्ट/रेल्वे स्टेशन/अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड से संचालित ऑटो/टैक्सी, विधिमान्य ई-पास वालों की अनुमति रहेगी।
इसके अलाव एडमिट कार्ड/कॉल लेटर दिखाने पर परीक्षार्थी/उनके अभिभावक, परिचय पत्र दिखाने पर मीडियाकर्मी/प्रेस वाहन/न्यूज पेपर हॉकर, दुग्ध-वाहन तथा छत्तीसगढ़ में नहीं रूकते हुए एक राज्य से सीधे अन्य राज्य जाने वाले वाहनों को पी.ओ.एल. प्रदान किया जाएगा।