November 29, 2023

Big News: फर्जी CID अफसर बनकर घूमते हुए चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे


धमतरी। कल शाम करीबन सवा 04 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की सेंट्रो कार क्रमांक CG 07 LA 9999 में सीआईडी का मोनो बना है, नीली बत्ती लगी है तथा उक्त कार में क्राइम इंटेलिजेंस डिटेक्टिव प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया क्राइम (सीआईडी) लिखा है।


उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली पेट्रोलिंग एवं यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचकर कार चालक से पूछताछ किए। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय दास पिता स्वर्गीय लाल बहादुर निवासी सिविल लाइन जिला अस्पताल के पीछे धमतरी बताया। किन्तु उसकी गतिविधियां एवं वेशभूषा संदिग्ध लगने पर विस्तृत पूछताछ व तस्दीक करने हेतु थाना लाया गया।

उक्त व्यक्ति ने काम्बेट ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा पहने जाने वाली वेशभूषा केमोफ्लाइज पेंट धारण किया था। विस्तृत पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा छल कारित करते हुए लोकसेवक के सदृश्य वेशभूषा धारण कर विभागीय प्रतीक को अपने कार में लगाकर प्रतिरूपण करना व घूमते हुए पाया गया कि आरोपी का कृत्य अपराध धारा 170, 419 भादवि का घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना क्रम में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से कैमरा, माइक, वॉकी-टॉकी, नीली बत्ती लगी सफेद रंग की सेंट्रो कार क्रमांक CG 07 LA 9999 विधिवत जप्त कर आरोपी अजय दास पिता स्वर्गीय लाल बहादुर उम्र 50 वर्ष निवासी सिविल लाइन जिला अस्पताल के पीछे धमतरी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *