IPL 2021 Rajasthan Royals : राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका : ये खिलाड़ी हुआ IPL 2021 से बाहर

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बेन स्टोक्स (Ben stokes) बायें हाथ की ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गये है। उनकी फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को जानकारी दी कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ सोमवार को टीम के पहले मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनकी ऊंगली चोटिल हो गयी थी।


उन्होंने बताया, ‘‘ इसके बाद जांच में पता चला कि उनकी ऊंगली में फ्रैक्चर है, जिससे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर हो गये।
Ben Stokes has been ruled out of the IPL following a broken finger in last night's game. 😔
He will stay with the Royals and support the rest of the group in the upcoming matches. 💗#RoyalsFamily | @benstokes38 pic.twitter.com/WVUIFmPLMJ
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 13, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘ राजस्थान रॉयल्स में हर कोई उन्हें रॉयल्स परिवार के अहम सदस्य मानता है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमें इस बात की खुशी है कि बेन अपने मूल्यवान सहयोग देने के लिए टीम के साथ बने रहना चाहते हैं। हम उनके संभावित विकल्पों की समीक्षा करेंगे।’’
