March 27, 2023

छत्तीसगढ़ : पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, बेटे ने ही की थी मां की गला घोंटकर हत्या

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि बेटे ने ही अपनी माँ का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पढ़िए पूरी खबर–

मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है, पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए मृत महिला के बेटे सितम्बर राजवाड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पुत्र अपनी में के चाल चलन से परेशान था। इसके अलावा न्यायालय से एक्सीडेंट के मामले में तीन लाख रुपये भरने के आदेश था, जिसे जमा करने के लिए आरोपी घर जमीन बेचना चाहता था लेकिन माँ इसके लिए तैयार नहीं थी।

इधर आरोपी अपनी माँ को अपने साथ रहने दबाव बना रहा था जबकि माँ इनके लिए भी तैयार नहीं हुई। 12 अप्रैल की रात आरोपी खाना पहुंचाने के बहाने माँ के घर पहुंचा, जहां महिला शराब के नशे में सो रही थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने माँ का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।