September 29, 2023

BIG NEWS CG : जंगल में जुआ खेलते 6 व्यापारी गिरफ्तार, हजारों रूपये नगदी के साथ ताश पत्ती जप्त


मगरलोड। पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते 6 व्यपारियों को गिरफ्तार किया है। और उनके कब्जे से नगदी 31170 रुपए, ताश पत्ती जप्त की गई है। जंगल में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


पढ़िए पूरी खबर-
ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड से 5 किलोमीटर की दूरी जंगल में 6 व्यापारी जुआ खेल रहे थे, जिसे पुलिस मुखबिर की सूचना पर जुआरी से रंगे हाथ 31170 रुपए नगद ताश पत्ती के साथ जब्त किया। लॉकडाउन के समय जंगल में जुआ खेलने वालों में नगर पंचायत के 2 बड़े बेकरी व्यापारी के साथ चार व्यापारी पकड़े गए, जिसमें भानु प्रताप पिता धनीराम साहू मगरलोड, रेख लाल पिता रामनाथ साहू शुक्लाभाटा, रामरतन पिता काशीराम बेलरदोना, लालाराम यादव पिता अलाल यादव रेन्गाडीह, चुन्नू राम साहू पिता घासीराम भैंसमुंडी, खेदुराम पिता तिलक राम साहू लुगे को जंगल में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में प्रधानआरक्षक खिनेश साहू,पवन चंद्राकर,आरक्षक हरिशंकर डहरिया, परमानंद साहू, बाबूलाल मरकाम, कुणाल साहू शामिल रहे। थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि इस तरह से अवैध कार्यों पर लगातार पुलिस निगरानी रखी हुई है और सट्टा एवं गांजा पर भी पुलिस अपने स्तर पर मुखबिर लगाए हुए हैं, जो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *