बड़ी कार्यवाई : IPL में दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते एक युवक गिरफ्तार, 17 हजार 200 बरामद

धमतरी। कोरोनाकाल और लॉकडाउन के बिच सट्टा प्रेमियों के बल्ले-बल्ले है। IPL में दाव लगाकर सट्टा पट्टी खेलने का और पुलिस द्वारा पर्दाफास करने का सिलसिला जारी है। इसी बिच धमतरी जिले के कोलियारी में सट्टा लिखते मुखबिर से सूचना मिलने पर अर्जुनी थाना और साइबर की टीम ने धमतरी के एक युवक को धर दबोचा।


इसे भी पढ़े- Total Lockdown CG 2021 : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हुआ टोटल लॉकडाउन, जाने किन जिलों में कब तक
मुखबिर से सूचना मिली कि कोलियारी पंचायत भवन बाजार के पास एक युवक चबूतरे में बैठकर आईपीएल सट्टा सफेद कागज में लिखते हुए बैठा है। मुखबिर की सूचना पर गवाहों को लेकर पुलिस रेड कार्यवाही पर निकली।
घेराबंदी कर वहां जब युवक को पकड़ा गया तो वह आईपीएल मैच में पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा था। जिसके कब्जे से 17200 रुपए कोरा कागज में अंकों से लिखा आईपीएल सट्टा पट्टी जब्त किया गया।
इसे भी पढ़े- मदिरा प्रेमी : शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंची महिला का वीडियो वायरल, देखे वीडियो
आरोपी युवक धमतरी कोष्टापारा निवासी प्रतीक सोनी 26 वर्ष पिता अतुल सोनी को धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इसमें साइबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे के मार्गदर्शन में एएसआई चंद्रशेखर देवांगन, प्रधान आरक्षक विजय पति, आरक्षक दीपक साहू, मुकेश मिश्रा शामिल रहे।
