BIG NEWS CG : आरक्षक ने की जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या, पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार था आरक्षक
बीजापुर। जिला मुख्यालय के शांति नगर निवासी आरक्षक ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। पत्नी की हत्या के आरोपी आरक्षक बुधु पल्लो ने गुरुवार को जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बीजापुर कोतवाली के थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि हत्या के आरोपी आरक्षक बुधु पल्लो ने गुरुवार की दोपहर 2.30 बजे मृतक द्वारा जेल में मिलने वाले चादर को फाड़ कर उससे फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।