September 29, 2023

कोरोना BREAKING : आज शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ से समाने आए 13755 कोरोना संक्रमित मरीज


रायपुर। राज्य में आज शाम 5.10 तक 13755 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 2643 अकेले रायपुर जिले के हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक 23 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


आईसीएमआर के मुताबिक आज बालोद 296, बलौदाबाजार 665, बलरामपुर 259, बस्तर 159, बेमेतरा 333, बीजापुर 25, बिलासपुर 693, दंतेवाड़ा 35, धमतरी 351, दुर्ग 2195, गरियाबंद 272, जीपीएम 195, जांजगीर-चांपा 668, जशपुर 233, कबीरधाम 251, कांकेर 338, कोंडागांव 65, कोरबा 668, कोरिया 370, महासमुंद 398, मुंगेली 372, नारायणपुर 6, रायगढ़ 739, रायपुर 2643, राजनांदगांव 723, सुकमा 17, सूरजपुर 393, और सरगुजा 393 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों में रात तक राज्य शासन के जारी किए जाने वाले आंकड़ों से कुछ फेरबदल हो सकता है क्योंकि ये आंकड़े कोरोना पॉजिटिव जांच के हैं, और राज्य शासन इनमें से कोई पुराने मरीज का रिपीट टेस्ट हो, तो उसे हटा देता है। लेकिन हर दिन यह देखने में आ रहा है कि राज्य शासन के आंकड़े रात तक खासे बढ़ते हैं, और इन आंकड़ों के आसपास पहुंच जाते हैं, कभी-कभी इनसे पीछे भी रह जाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *