BIG NEWS : रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी सवारियों से भरी पिक वैन, हादसे में 11 की मौत कई लापता
पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Rajdhani Patna) से बड़ी खबर। पुरानी पानापुर घाट (Purani Panapur Ghat) पर शुक्रवार की सुबह पीपापुल (Peeppul) का रेलिंग तोड़ते हुए एक पिक वैन गंगा नदी (Ganga Nadi) में गिर गयी। हादसे में 11 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। अब तक 9 शवों को बरामद किया जा चुका है। पिक वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी लोग अकिलपुर से दानापुर चित्रकूटनगर आ रहे थे।
बताया जाता है कि अकिलपुर निवासी राकेश कुमार का 21 अप्रैल को तिलक समारोह था। तिलक खत्म होने के बाद सभी अपने दानापुर स्थित घर आ रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। इधर वैन के नदी में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस व गोताखोरों को बुला लिया गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्य मे लगाया गया है। पटना के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।