October 3, 2023

CG LOCKDOWN BREAKING : रायपुर सहित इन दो जिलों में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ाये जाने का बड़ा बयान प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा आया है। मंत्री ने कहा कि रायपुर में भी 5 मई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। कलेक्टर जल्द ही आदेश जारी करेंगे। इसके अलावा कलेक्टर लॉकडाउन की गाइडलाइन भी जारी करेंगे। मंत्री चौबे ने बताया कि कलेक्टर कुछ देर बाद व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद आदेश जारी किया जाएगा।


सूरजपूर जिले से इसकी शुरूआत हो गई है। सूरजपुर कलेक्टर ने 5 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया है। हालांकि लाॅकडाउन में थोड़ी राहत दी है। जिला प्रशासन ने स्ट्रीट वेंडर द्वारा सब्जी, फल, किराना समान बेचने की छूट दी है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लाॅकडाउन का नया आदेश जारी किया है। बता दें सूरजपूर के अलावा अन्य जिलों में आज शाम तक लाॅकडाउन बढ़ाने के आदेश आ सकते हैं।

जशपुर जिले में भी 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया हैं। जशपुर जिले के कलेक्टर महादेव कावरे ने इसके आदेश जारी कर दिए है, इस दौरान फल, सब्जी, किराना सामान की होम डिलीवरी की छूट होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *