September 20, 2024

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : IPL क्रिकेट मैच में लाईन लेकर सट्टा संचालित करते 06 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से नगदी लाखों रूपये सहित मोबाईल फोन व सट्टा-पट्टी जप्त


रायपुर शहर में आई.पी.एल 2021 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के साथ ही वर्तमान में लाॅक डाॅउन अवधि के दौरान प्रशासन द्वारा जारी लाॅक डाॅउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।


इसी तारतम्य में दिनांक 24.04.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान राॅयल्स बनाम कलकत्ता नाईट राइडर्स मैच के दौरान थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत डब्ल्यू आर एस कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी गार्डन में कुछ व्यक्ति सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक उरला ये अक्षय कुमार एवं थाना प्रभारी खमतराई विनीत दुबे द्वारा थाना खमतराई की एक विशेष टीम का गठन कर सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना खमतराई की टीम मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर राजस्थान राॅयल्स बनाम कलकत्ता नाईट राइडर्स मैच के दौरान लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते 06 व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में सटोरियों द्वारा लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 नग मोबाईल फोन, नगदी 1,45,000/- रूपये एवं लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 245/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी–
01.जितेश्वर सिन्हा पिता सुशील सिन्हा उम्र 23 साल साकिन शीतला मंदिर पास खमतराई रायपुर।

02. शुभम शर्मा पिता कृष्ण कुमार शर्मा उम्र 24 साल शहीद नगर खमतराई रायपुर।

03. गणेश राव पिता सन्यासी राव उम्र 24 साल रेलवे कॉलोनी फाफाडीह रायपुर।

04. मंगलेश सिंह पिता एस बी सिंह उम्र 22 साल डब्ल्यू आर एस कॉलोनी खमतराई रायपुर।

05. सोनू वर्मा पिता बी आर वर्मा उम्र 29 साल साकिन दुबे कॉलोनी मोवा पंडरी रायपुर।

06. हरेश खान उर्फ जनकी पिता जावेद खान उम्र 24 साल साकिन डब्ल्यू आर एस कॉलोनी खमतराई रायपुर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *