CG Lockdown 2021 : अब इस जिले में भी 6 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन्हे दी गई अनुमति

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में भी लॉकडाउन 6 मई तक बढ़ा दिया गया है, जो कि 6 मई को सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा, इस दौरान फल, सब्जी विक्रेताओं को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे डोर टू डोर जाकर बेचने की अनुमति होगी। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी किया है।


इस प्रकार से देखा जाए तो अब तक प्रदेश के 28 में से 26 जिले 5 और 6 मई तक के लिए लॉक हो चुके हैं, बता दें कि बीते दिन के आंकड़े देखें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हल्की जरूर हुई है लेकिन अभी भी इस पर ब्रेक नहीं लगा है, बीते दिन प्रदेश में 12 हजार 666 नए मरीज मिले हैं, वहीं 190 मरीजों की मौत हुई है।
