October 3, 2023

BIG NEWS : राजधानी के इस इलाके में गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, ट्रांसफॉर्मर में लगी आग झुग्गियों तक जा पहुंची


दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के बिजवासन (Bijwasan) इलाके से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां, एक ट्रांसफॉर्मर में लगी आग नजदीक की दो झुग्गियों में फैल गई, जिससे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से गुरुवार तड़के एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में से चार नाबालिग हैं।


इसे भी पढ़ें– BIG NEWS : राजधानी के इस बार में चोरों ने किया हाथ साफ, प्यास बुझाकर ले गए शराब व बीयर की बोतल

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें वाल्मिकी कॉलोनी में एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के बारे में सूचना मिली जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस को वाल्मीकि कॉलोनी में सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली।

इसे भी पढ़ें– BA Pass 3 : बीए पास 3 का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस ने लगाई यूट्यूब पर आग, देखे धमाकेदार ट्रेलर

अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लग गई और उसकी लपटें तेजी से पास में स्थित दो झुग्गियों तक फैल गई जिससे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट में कमलेश (37), उसकी पत्नी बुधानी (32), उनकी 16 और 12 साल की दो बेटियों तथा छह और तीन साल के दो बेटों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें– बड़ी लापरवाही: अंतिम संस्कार से ठीक पहले जीवित निकला मृतक, गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़

उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *