Malavika Mohanan : साड़ी में कहर ढाती नहर आई मालविका मोहनन, पतली कमरिया देख फैंस हुए घायल

एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) तमिल (Tamil) और मलयालम भाषा (malyanm Language) की फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने ‘पट्टम पोल’ (Pattam Pole) से स्क्रीन डेब्यू किया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।


कुछ समय पहले मालविका (Malavika) ने जब ग्रीन ड्रेस में ये तस्वीरें पोस्ट की थीं तो ये भी वायरल हो गई थीं। फैंस ये तस्वीरें देखकर क्रेजी हो गए हैं। उनका कहना है कि इनकी अदाएं बॉलीवुड की किसी बड़ी अभिनेत्री से कम नहीं हैं।
इस तस्वीर में मालविका (Malavika) डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Designer Manish Malhotra) की साड़ी में दिख रही हैं। उनकी ये अदाएं देखकर फैंस पागल हैं। साड़ी के साथ मालविका ने डीप नेक ब्लाउज पहना है।
कुछ समय पहले मालविका (Malavika) फिल्म मास्टर में नज़र आई थीं। इस फिल्म में उनकी काफी तारीफ हुई। मालविका (Malavika) की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
