November 29, 2023

मौसम का मिजाज : छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी, कहीं पड़ सकते है ओले तो कहीं तेज बौछारें


रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। और वही बारिश की चेतावनी दी गयी है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में कल यानि 30 अप्रैल को बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज़ बारिश के साथ आंधी और ओले भी पड़ेंगे।


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो 30 अप्रैल और 1 मई को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे उत्तरी मैदानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 29 अप्रैल तक कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में अलग-अलग बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। वहीं 30 अप्रैल और 1 मई को पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती इलाकों में गरज के साथ तेज हवाएं और बौछारें पड़ने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *