राजधानी रायपुर में गैस एजेंसी के मैनेजर से दिनदहाड़े लूट : पैसों से भरा बैग लूटकर भागे बाइक सवार 3 लुटेरे
रायपुर। राजधानी रायपुर के ऐश्वर्य विंडमिल इलाके में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। गैस एजेंसी के मैनेजर से पैसों से भरा बैग लूटकर बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरे फरार हो गए। लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही खमारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना खम्हारडीह इलाके में ऐश्वर्या विंडमिल के पास तकरीबन 11 बजे आस-पास की है। रायपुर गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह एजेंसी मालिक के घर से 1 लाख 82 हजार रुपए बैग में लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। इस बीच रास्तेर में बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरों ने जान से मारने की धमकी देकर पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची गई है। पीड़ित से पूछताछ के बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने शहर के कई इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है।