March 16, 2025

YouTube जल्द लाने वाला है नया फीचर, अब यूजर्स को नहीं होना पड़ेगा वीडियो कैप्शन और ऑडियो के लिए परेशान


गूगल के स्वामित्व वाला यूट्यूब कैप्शन और ऑडियो फीचर में कुछ अपडेट जोड़ रहा है, जो आने वाले महीनों में उपलब्ध होगा. कंपनी ने एक बयान में कहा, क्रिएटर्स अब इंग्लिश में किसी भी लाइव स्ट्रीम के लिए लाइव ऑटो कैप्शन को एनेबल कर सकते हैं ताकि स्ट्रीम को अधिक इनक्लूसिव और एक्सेसिबल बनाया जा सके


पहले, यह फीचर केवल 1,000 प्लस ग्राहकों वाले चैनलों के लिए उपलब्ध था लेकिन अब उस जरूरत को हटा दिया है. आने वाले महीनों में, यूट्यूब सभी 13 सपोर्टेड ऑटोमैटिक कैप्शनिंग लैंग्वेज में लाइव ऑटो कैप्शन का विस्तार करने की प्लानिंग बना रहा है. कंपनी इस साल के अंत में एंड्रॉयड और आईओएस पर सपोर्टेड लैंग्वेज में कैप्शन के लिए ऑटो ट्रांसलेशन भी शुरू कर रही है. वर्तमान में यह केवल डेस्कटॉप पर उपलब्ध है.

इस साल के अंत में, यूट्यूब स्पेशल कीवर्ड खोजने के लिए ट्रांसक्रिप्ट के टॉप पर सर्च बार में टाइप करने के ऑप्शन के साथ इस्तेमाल करेगा.

कंपनी क्रिएटर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ अपने वीडियो पर कई ऑडियो ट्रैक जोड़ने की कैपेसिटी की भी टेस्टिंग कर रहा है. यह इंटरनेशनल व्यूअर्स के लिए मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो ऑफर करने में मदद करेगा और साथ ही अंधे या कम नजर वाले लोगों के लिए डिसक्रिप्टिव ऑडियो ऑफर करेगा.

इससे पहले, यूट्यूब ने घोषणा की कि वह यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अधिक आसानी से कंटेंट सर्च करने में मदद करने के लिए नए तरीके पेश कर रहा है.


You may have missed