March 29, 2024

नए साल के जश्न में DJ पर प्रतिबंध, 11 बजे के बाद मचाया हुड़दंग तो हवालात में बितानी पड़ सकती है रात


भोपाल। नए साल के आगमन को लेकर पुलिस ने साफ कर दिया है कि यदि 11 बजे के बाद अगर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि में या सड़कों पर हुड़दंग मचा तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर हवालात पहुंचा दिया जाएगा। होगी। इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां कर ली है। थानास्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है। पुलिस ने कहा कि नए साल के जश्न में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने थानास्तर पर पैदल गश्त करना शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार नववर्ष के स्‍वागत को लेकर शहर के होटल, ढाबा, लॉज और धर्मशाला, रेस्टोरेंट संचालकों के साथ पुलिस ने बैठक की। इसमें पुलिस ने निर्देश दिए गए हैं। नए साल की पार्टियों में डीजे पूरी तरह से बंद रहेगा। साढ़े दस बजे तक जश्न मनेगा और उसमें कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा। रात में 11 बजे के बाद कोई पार्टी नहीं होगी। ऐसा करता कोई पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।