April 19, 2024

आज यहां लगेगा भूतों का मेला, शरीर के बुरी आत्माओं को भगाने के लिए लगाई जाएगी कुंड में डुबकी


भोपाल: मध्यप्रदेश के हरदा जिले में श्राद्ध पक्ष की अमावस्या की रात नर्मदा किनारे भूतों का मेला लगता है। इसे भूतड़ी अमावस्या कहा जाता है। इसे भूतों के मेले के रूप में जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि शरीर में लगी बुरी आत्माओं को भगाने के लिए कुंड में डुबकी लगाई जाती है। मान्यता है ऐसा करने से सभी आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है।


यह भूतों का मेला हर वर्ष श्राद्ध पक्ष की अमावस्या की रात नर्मदा किनारे घाटों पर लगता है। जो चौदस की रात से अमावस्या की सुबह तक चलता है। कहा जाता है कि इस दिन नर्मदा का जल चमत्कारी हो जाता है और इसमें स्नान करने से यहां आये लोगो की बाहरी बाधाएं दूर हो जाती है।

हालांकि मेडिकल साइंस भूत को नहीं मानता। इसे मेडिकल साइंस में सिजोफ्रेनिया कहा जाता है। यह वह बीमारी है, जो हर देश में होती है। वैसे तो आज तक भूत-प्रेत आत्मा के अस्तित्व का प्रमाण नहीं है, लेकिन शास्त्रों में प्रेत का जिक्र जरूर है।


You may have missed