एलन मस्क का हुआ Twitter: कंपनी के चार शीर्ष अधिकारियों को किया गया बर्खास्त

नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी एलन मस्क के हाथों ट्विटर की खरीद का सौदा पूरा करने के साथ ही शुक्रवार को इस सोशल मीडिया कंपनी के चार शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया. जिसके बाद ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए. कुछ लोग इसके खिलाफ नजर आए तो वहीं कुछ ने समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी. गौरतलब है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं. एलन मस्क के मालिक बनने के बाद ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल टर्मिनेट कर दिया गया है.


एक तरफ इस मंच पर अपलोड होने वाली सामग्री के नियमन के खिलाफ मुखर राय रखने वाले लोगों ने इस घटनाक्रम का समर्थन किया. वहीं बाकी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देने में सावधानी बरती.
44 अरब अमेरिकी डॉलर की हुई डील
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण का अपना सौदा 44 अरब अमेरिकी डॉलर में पूरा कर लिया है. इसके साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल और विधि कार्यकारी विजया गड्डे सहित ट्विटर के चार शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया गया है.
