29 अक्टूबर का राशिफल: जानिए कैसे बीतेगा आज आपका दिन

मेष (Aries) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है. सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं. घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे. आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं. आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे.


वृष (Taurus) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा. जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है. ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा. सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है. दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं. इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है. बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं.
मिथुन (Gemini) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें. यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा. जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है. कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे. प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो.
कर्क (Cancer) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा. आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा. आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा. आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे. आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे. आज अपने घर की छत में लेटकर खुले आसमान को निहारना आपको अच्छा लगेगा. आज आपके पास इसके लिए पर्याप्त समय होगा.
सिंह (Leo) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है. अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी. आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे. ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा. आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे. जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी. शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे.
कन्या (Virgo) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा. ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए. अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें. पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें. आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी. आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी. आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है. आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा. जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है. आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है.
तुला (Libra) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा. अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ. ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे. एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें. आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है. आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता. परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है. हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ. थोड़ी कोशिश और करें. आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है. आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है. आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ. आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है. आज आप ऑफिस के कामों को इतनी तेजी से निपटाएंगे कि आपके सहकर्मी आपको देखते ही रह जाएंगे.
धनु (Sagittarius) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 आज शान्त और तनाव-रहित रहें. जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी. अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा. छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है. परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं.
मकर (Capricorn) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है. लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें. अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें. आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है. अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए. असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं. आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की. टी. वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परन्तु लगातार देखने से आँखों में दर्द संभव है.
कुंभ (Aquarius) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा. अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है. अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं. हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा. आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते. आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा. आपकी ऊर्जा आज बेवजह के कामों में जाया हो सकती है. जीवन को सही से जीना चाहते हैं तो टाइम टेबल के हिसाब से चलना सीखें.
मीन (Pisces) दैनिक राशिफल शनिवार, 29 अक्टूबर, 2022 कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें. आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा. रोमांस का मौसम है. लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा. जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं. अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं. आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी.
( Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. “जनहित खबर छत्तीसगढ़” Jkcnews.Com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
