पूरी दुनिया में 24 घंटे में 5.86 लाख केस, चीन में दवा के लिए फैक्ट्रियों तक पहुंचे लोग.. WHO ने कही ये बड़ी बात

चीन में कोरोना से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोग दवा कंपनियों की फैक्ट्रियों के बाहर लाइनें लगाने लगे हैं। जुहाई शहर का एक वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें लोग दवाईयों के लिए उमड़ते हुए देखे जा सकते हैं।

पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में कोरोना के 586,296 नए मामले सामने आए हैं। चीन में तो मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। अब जापान, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। Worldometers.info के डेटा के मुताबिक, इन देशों में मरीजों की संख्या 10 लाख 65 हजार, 4 लाख 61 हजार और 3 लाख 58 हजार है।
इसी बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि कोरोना के वैश्विक अंत की घोषणा करना फिलहाल जल्दबाजी होगी। यानी कोरोना अब भी ग्लोबल इमरजेंसी बना रहेगा। WHO ने ये बात चीन में लॉकडाउन हटने के बाद बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए कही है।