गोल्डन ग्लोब में RRR को अवॉर्ड: नाटू-नाटू गाने ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने मंगलवार को अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल की। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीता है।

RRR ऑस्कर की रेस में भी शामिल है। वहां भी फिल्म बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है। RRR के अलावा छेल्लो शो बेस्ट इंटरनेशनल कैटेगिरी में शॉर्ट लिस्ट हुई है।
अवॉर्ड लेते वक्त भावुक हुए म्यूजिक कंपोजर
अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में चल रहे 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में राजामौली अपने स्टार्स राम चरण तेजा और जूनियर NTR के साथ पहुंचे। साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी ने RRR की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया। म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावाणी ने ये अवॉर्ड लिया। राजामौली और कलाकारों का शुक्रिया अदा करते हुए वे भावुक हो गए।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाटू नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा- एक बेहद खास उपलब्धि के लिए प्रेरणा-@mmkeeravaani, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस @Rahulsipligunj, मैं बधाई देता हूं-@ssrajamouli, @tarak9999, @AlwaysRamCharan, और पूरी टीम को @RRRMovie, इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को गौरवान्वित कर दिया है।