May 28, 2023

देवांगन देवी महापुराण एवं निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा मंडल देवांगन समाज के द्वारा आज कलश यात्रा निकाला गया। इस यात्रा में 251 युवतियों व महिलाओं ने कलश धारण किए थे।जो पूरे मोहल्ले में भ्रमण कर नया बस स्टैंड होते हुए चिरौंजी तलाब पहूंचा, जहाँ से जल भरकर कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। पूरे देवांगन समाज ने देवांगन समाज और पूरे आम जनो के हितो की रक्षा, भलाई और समाज के उत्थान के लिए मंगल कामना करके संकल्प लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समाज के सचिव मनोहर देवांगन ने यह बताया कि देवांगन देवी महापुराण के कथा वाचक पंडित श्री संतोष राव जी महाराज खरोरा वाले के श्री मुख से कथा का रसपान कराया गया हैं। जिसे देवांगन समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने भी ग्रहण किया । शाम को समाज के बच्चों , युवा , महिला और पुरुष को प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क कैरम, और शतरंज की प्रतियोगिता कराया गया जिसमें लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सांथ में थ्रो बॉलिंग और निशाने बाजी का अभ्यास भी कराया गया

उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अंतर्गत सभी जिला, राज, ब्लॉक, मंडल,इकाई एवं ग्राम से हजारो की संख्या में देवांगनजन शामिल हुए थे

You may have missed