CG में दर्दनाक हादसा: स्कूली ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 7 बच्चों की मौत, CM भूपेश ने जताया दुख
कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर में चिलहटी चौक पर पेट्रोल पंप से निकलकर सीधे स्टेट हाईवे-06 पर पहुंचे आठ स्कूली बच्चों से भरे आटो को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सात स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की उम्र चार से सात वर्ष तक है। हादसे में घायल पांच वर्षीय छात्र गौतम मंडावी और आटो ड्राइवर भावेश कुमार को रायपुर रिफर किया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही हैै।
सीएम ने बच्चों की मौत पर जताया दुख
सीएम ने सड़क हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर आटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।