रायपुर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने निकाला नया तरीका: अब ऐसे पकड़े जाएंगे अपराधी

रायपुर पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ का अब एक नया तरीका निकाला है. चोरी, डकैती, लूट, चाकू बाजी और चोरी करने वाले अपराधियों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. पुलिस जेल से छूटे अपराधी और वर्तमान में अपराध करने वाले आरोपियों का फिंगरप्रिंट लेकर रिकॉर्ड तैयार कर रही है.


अब जानते हैं पूरा मामला:
राजधानी में लगातार बढ़ता अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. जब तक पुलिस अपराधियों को ट्रेस करती है इसके पहले ही अपराधी पुलिस के चंगुल से भाग निकलते हैं. जिसके चलते कई मामले आज भी अनसुलझे हैं और अपराधी नहीं पकड़े जा सके है.
इसे देखते हुए एंटी क्राइम और साइबर सेल की टीम अपराधियों के फिंगरप्रिंट्स,फोटो जैसी तमाम जानकारियां इकट्ठा कर डिजिटल डेटाबेस के तौर पर रख रही है. जिससे की वर्तमान में यदि कोई अपराध होता है तो फिंगरप्रिंट के जरिए अपराधी का पता चल सके. अब तक करीब 550 से ज्यादा अपराधियों का डिजिटल डाटाबेस इकट्ठा हो चुका है.
