January 16, 2025

10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षाओं की तारीख की घोषित, 15 फरवरी से इस दिन तक चलेंगे एग्जाम


छात्रों का इंतज़ार खत्म हो गया है। दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। CBSE ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से अप्रैल तक किया है।


सीबीएसई ने पहले ही इसकी आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी है। अब बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट कभी भी जारी की जा सकती है।

55 दिनों के भीतर होगी परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड ने 2023 बोर्ड के नतीजों की घोषणा करते हुए यह ऐलान किया था कि 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने के बाद 55 दिनों के भीतर यानी 10 अप्रैल 2024 तक खत्म हो जाएंगी। आम तौर पर, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाती हैं,

जो सुबह 10:30 बजे शुरू होती हैं और दोपहर 1:30 बजे समाप्त होती हैं। इसके साथ ही छात्र और छात्राएं अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।


You may have missed