महंत राम सुंदर दास का कांग्रेस से इस्तीफा:पत्र में लिखा- सबसे ज्यादा वोटों से हारा, इसलिए दे रहा रिजाइन

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता महंत राम सुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। इसकी वजह उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार को बताया है। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में वो सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से हारे हैं।


इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए महंत राम सुंदर दास ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 12 दिसंबर को ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है. महंत सुंदर दास से पहले दिलीप षड़ंगी भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं.
महंत राम सुंदर दास को अपने ही शिष्य से मिली करारी मात
महंत राम सुंदर दास ने रायपुर दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव में ताल ठोकी थी. हालांकि उन्हें उन्हीं के शिष्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.
बृजमोहन अग्रवाल ने महंत राम सुंदर दास को 67 हजार 719 वोटों से हराया. महंत राम सुंदर दास को इस विधानसभा चुनाव में महज 41 हजार 544 वोट ही मिले. जबकि बृजमोहन अग्रवाल को 1 लाख 9 हजार 263 वोट मिले.
राम सुंदर दास ने खुद को बताया चुनाव में हार का जिम्मेदार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख को पत्र लिखते हुए महंत राम सुंदर दास ने कहा, “कांग्रेस कमेटी और पदाधिकारियों ने बहुत विश्वास कर मुझे रायपुर दक्षिण विधानसभा का प्रत्याशी बनाया, लेकिन चुनाव परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा और प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से इस सीट पर पराजय हुई. इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं.”
