बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को हार्ट अटैक आया है। श्रेयस तलपड़े अभी सिर्फ 47 साल के है।


बता दे कि श्रेयस तलपड़े शूटिंग कर रहे थे। मुंबई में शूटिंग खत्म करने के बाद श्रेयस बेहोश हो गए। ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि श्रेयस तलपड़े आज अपनी नई फिल्म ”वेलकम टू द जंगल” फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म होने के बाद वे जब घर पहुंवे तो उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और ऐसे में उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन अस्पताल ने फिलहाल कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है।
बात करें वेलकम टू जंगल की तो, ये एक मल्टी-स्टारर फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार-श्रेयस तलपड़े के साथ-साथ रवीना टंडन, दिशा पाटनी, जैक्लीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राहुल देव और सिंगर भाई दलेर मेहंदी, मीका सिंह भी हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं की गई है।
