January 26, 2025

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर: सेंसेक्स ने 71,171 और निफ्टी ने 21,355 का स्तर छुआ


शेयर बाजार (Stock market) आज फिर ऑल टाइम हाई (all time high) पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) ने 71,171.07 और निफ्टी ने 21,355.65 का स्तर छुआ। इससे पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स ने 70,602.89 और निफ्टी ने 21,210.90 का ऑल टाइम हाई बनाया था।


सेंसेक्स अभी 400 अंक की तेजी के साथ 70,920 और निफ्टी 115 अंक की तेजी के साथ 21,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है। IT, रियल्टी और मेटल शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।


You may have missed