April 20, 2025

बड़ी खबर! इन महिलाओं को नहीं मिलेगी लाडली बहना योजना का लाभ, जानिए क्या है वजह


भोपाल: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश के लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दरअसल, मोहन सरकार 10 फरवरी को करोड़ों लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 9वीं किस्त के 1250 रुपए जारी करने वाली है।


इसके तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे। इसकी जानकारी खुद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अगर आपकी उम्र 18 से 21 साल की है तो आप सरकार की ‘लाडली बहनें’ नहीं हैं. यानी, पूर्व शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना का लाभ आपको नहीं मिलेगा.

विधानसभा में 9 फरवरी को कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाया था. इसके जवाब में मंत्री निर्मला भूरिया ने लिखित जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि 18 से 21 साल कि महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि वे इस योजना में 18 से 21 साल की महिलाओं को भी जोड़ेंगे.