May 20, 2024

10th–12th board results declared: 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित: विद्यार्थी यहां चेक करें अपना रिजल्ट…


रायपुर: 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम की घोषणा हो गई है. नतीजे राजधानी रायपुर में स्थित माशिमं दफ्तर में माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले सुना रही हैं. विद्यार्थी अपना रिजल्ट https://cg.results.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं. बता दें, अचार संहिता की वजह से शिक्षा मंत्री शामिल नहीं हो पाए हैं.


आपको बता दें, 10 वीं में 3 लाख 45 हजार 556 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं 12 वीं में 2 लाख 61 हजार 22 छात्र छात्राओं ने एग्जाम दिए थे.नतीजे जारी होते ही छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://cg.results.nic.in/ में रिजल्ट देख सकेंगे.

10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की सचिव रेणु पिल्ले ने जारी किए नतीजे, 10 वीं में 2024 के बोर्ड एग्जाम में 3 लाख 40 छात्र सम्मलित हुए, 75.61 प्रतिशत छात्र पास हुए है , 34.6 प्रथम श्रेणी में पास हुए है,

12 वीं में 2लाख 55 हजार छात्रों ने परीक्षा दिलाई थी, 2 लाख 58 छात्रों के परिणाम जारी किए है. प्रथम श्रेणी में 34.74 प्रतिशत पास हुए है. तृतीय श्रेणी में 4.45 प्रतिशत पास हुए है, सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ 10वीं में किया टॉप , स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र ने टॉप किया. सिमरन शब्बा जशपुर की छात्रा हैं .


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed