April 20, 2025

Fourth phase of Lok Sabha elections 2024: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग शुरू: बिहार में पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत


देश में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहा है, जो 7 चरणों में होना है, तीन चरणों पर पहले ही मतदान हो चुकी है आज चौथे चरण पर मतदान डाली जा रही है।


लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में आज 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। चौथे फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद लोकसभा की 543 सीटों में से 380 सीटों पर वोटिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद 20 मई, 25 मई और 1 जून को 163 सीटों पर वोटिंग बचेगी। 4 जून को रिजल्ट है।

पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत:

बिहार के मुंगेर में पोलिंग से पहले पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत
बिहार के मुंगेर में वोटिंग से पहले एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पोलिंग एजेंट ओंमकार कुमार चौधरी की शंकरपुर गांव बूथ नंबर 210 पर ड्यूटी लगी थी। उनकी पत्नी का कहना है कि उन्हें हार्ट की बीमारी थी, हमने पहले ही जिला प्रशासन को आवेदन दिया था कि मतदान में ड्यूटी ना लगाई जाए। इसके बाद भी उनकी ड्यूटी लगाई गई।

मोदी ने मतदान करने की अपील:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर 6 भाषाओं में पोस्ट कर लिखा- मुझे विश्वास है कि आज सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें।